प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार (फरवरी 09, 2022) के दिन उत्तराखंड के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया।

https://twitter.com/narendramodi_in/status/1491721119362998275

भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली में होता जरूर था, लेकिन मेरा मन उत्तराखंड के लिए ही भागता था।

https://twitter.com/thelaatanews/status/1491723971070668805

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत उत्तराखंड से अपने कनेक्शन को दोहराते हुए की। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड के लोग, इस राज्य की ‘देवभूमि’ के लिए मेरा जुड़ाव और मेरे प्यार को जानते हैं।”

संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड की कुछ महान हस्तियों- रानी कर्णावती, तीलू रौतेली, सुमाड़ी के पंथ्या दादा, माधो सिंह भंडारी के साथ-साथ गंगा माँ, धारी देवी, महादेव का जिक्र करते हुए की।

https://twitter.com/alok_bhatt/status/1491713352661635074

इसके बाद पीएम मोदी ने भाजपा के दृष्टिपत्र का जिक्र किया। उन्होंने कहा,

“कल ही उत्तराखंड भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। ये संकल्प पत्र, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। इसमें उत्तराखंड के विकास के लिए, यहाँ के युवाओं, महिलाओं, किसानों, सभी के लिए नए संकल्प लिए गए हैं।”

https://twitter.com/narendramodi_in/status/1491695251039596547

कॉन्ग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए किए गए मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वादे की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

“कॉन्ग्रेस के लोग उत्तराखंड के लोगों से भड़के हुए हैं। सत्ता तक पहुँचने के लिए ये देवभूमि की संस्कृति, पहचान को मिटाने की साजिश कर रहे हैं। ये लोग तुष्टीकरण, वोट बैंक वाला फॉर्मूला आजमा रहे हैं। ये लोग देवभूमि के लिए किस तरह की यूनिवर्सिटी का समर्थन कर रहे हैं, आप देख रहे हैं।”

https://twitter.com/narendramodi_in/status/1491699614134968323

पीएम मोदी ने श्रीनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश की रक्षा में लगे सैनिको का उनके परिवारो का विपक्ष ने कभी सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा,

“हमने सैन्य धाम बनाया और इसे पाँचवें धाम का नाम दिया है। हम हर सैनिक का सम्मान करते हैं। हमने इनके परिवारो के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना लागू की जिसे कॉन्ग्रेस ने बरसों से रोके रखा था।”

“उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है। आज पौढ़ी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत जी की स्मृतियाँ मुझे भावुक कर रही हैं। उन्होंने देश को दिखाया उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊँची सोच भी होती है।”

सेना के खिलाफ कॉन्ग्रेस के अजेंडे पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी का सेना और सेना के पराक्रम के प्रति नफरत भरा रवैया रहा है।

उन्होंने कहा, “मेरे मन में एक गहरी तकलीफ़ भी है। मुझे ये ज़िक्र इसलिए भी करना पड़ रहा है क्योंकि काँग्रेस पार्टी अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावत जी के कट आउट लगाकर, उनकी फोटो लगाकर वोट माँग रही है। कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा।”

“उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते, सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है। जब भारत के वीरों ने आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तो ये लोग सेना पर सवाल उठा रहे थे। दिल्ली के कुछ नेताओं ने तो बाकायदा टीवी पर आकर सेना से सबूत माँगे थे।”

“इन लोगों ने जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस बनाए जाने पर भी खूब सियासत की थी। इसी काँग्रेस पार्टी के नेता ने बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा तक कह डाला था। ये है देश के सैनिकों के लिए इन लोगों की नफरत।”

https://twitter.com/thelaatanews/status/1491706161019895811

“जब केंद्र और राज्य दोनों जगह उनकी सरकार थी, तब उत्तराखंड को डबल ब्रेक लगाकर हर तरफ से पीछे धकेला गया।”

“जब ये सत्ता में थे, तब इनको कभी ‘चार धाम’ की याद नहीं आई। जिन्हें यहाँ आस्था ही नहीं, उन्हें भी अब चारधाम की याद क्यों आ रही है? क्योंकि, उन्हें ये कुर्सी हासिल करने का रास्ता लग रहा है। जबकि भाजपा के लिए चारधाम और देवभूमि का विकास आस्था, संस्कृति और जनसेवा का विषय है।”

“देश के पहाड़ी इलाकों के लिए खास तौर पर बजट में पर्वतमाला प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है। इसके तहत पहाड़ों पर आवागमन के लिए रोपवे जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।”

“आप 14 तारीख को बेईमानी और भ्रष्टाचार को ब्लॉक कर दें। 14 तारीख को आप वंशवाद और परिवारवाद को ब्लॉक कर दें। 14 फरवरी को आप संप्रदायवाद और तुष्टीकरण को देवभूमि से बाहर का रास्ता दिखा दें।”

“उत्तराखंड के विकास के लिए- कमल का बटन दबाना! उत्तराखंड के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए- कमल का बटन दबाना! पर्यटन और रोजगार के लिए- कमल का बटन दबाना!जो काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए- कमल का बटन दबाना।”

https://twitter.com/narendramodi_in/status/1491701002508333056

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने इतने सालों तक सत्ता में रहते हुए ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लेकर झूठ बोला, जबकि भाजपा सरकार ने नई व्यवस्था लागू की। यह भाजपा सरकार ही है जो देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में ‘सैन्य धाम’ बना रही है।

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version