YouTube चैनल BB Ki Vines के गालीबाज यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) द्वारा पहाड़ की महिलाओं को दी गई गाली के सम्बन्ध में आवाज उठाने की मुहीम काफी हद तक सफल हो चुकी है। दी लाटा द्वारा की गई शिकायत का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भुवन बाम द्वारा महिलाओं के खिलाफ की गई अश्लील टिप्पणी के विरुद्ध दिल्ली पुलिस को केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही महिला आयोग (NCW) ने सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन के लिए YouTube चैनल (BB Ki Vines) के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के भी आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि आशीष नौटियाल सहित तमाम लोगों ने महिला आयोग से यह माँग की थी कि ऐसे गालीबाज चैनल का यूट्यूब पर रहना इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि यह युवाओं का ब्रेनवाश करने में सक्षम है। अक्सर स्कूल-कॉलेज में युवा अच्छे और बुरे में भेद कर पाने में सक्षम नहीं होते और उन्हें इन्टरनेट पर जो भी सामग्री मिलती है, उसे अपनी पहचान मान लेते हैं।
पहाड़न महिलाओं को गाली दी, चुपके से गाली को ‘बीप’ कर मामला दबाना चाहता था भुवन बाम
ऐसे समय में, जब हास्य के नाम पर बॉडी शेमिंग का सहारा लेने वाले क्रिस रॉक हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ से घूँसा खाने के लिए बदनाम हो गए हैं, भारत में ‘कॉमेडियन्स’ आज भी ‘हास्य’ के लिए सबसे घटिया और सस्ते तरीकों पर निर्भर हैं।
यूट्यूबर और बीबी की वाइन्स (BB Ki Vines) चैनल के लिए कुख्यात ‘हास्य कलाकार’ भुवन बाम (Bhuvan Bam) अपने फूहड़ और घटिया चुटकुलों के कारण विवाद में आ गए हैं।
भुवन बाम अपने एक वीडियो में पहाड़ की महिलाओं के बारे में अश्लील टिप्पणी करने के कारण सोशल मीडिया में चर्चा का विषय हैं। अब इस मामले में महिला आयोग तक से कार्रवाई की माँग की जा रही है।
आशीष नौटियाल ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,
“पहाड़न चलेगी? ये आदमी (भुवन बाम) मुझे शुरू से ही कभी जमा नहीं। लोगों में भेड़चाल है कि जैसा बाक़ी लोग देखते बोलते हैं उसे सराहा जाए और वैसा ही देखा या शेयर किया जाए। ये इंसान पहले अपने घर की माँ, बेटी और बहनों को किसी दलाल के पास भेजे, बाक़ी समाज उसके बाद है।”
दरअसल, यूट्यूब पर घटिया चुटुकलों को ‘कॉमेडी’ का नाम देने वाले भुवन बाम का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो हास्य के लिए फ़ोन पर वार्तालाप कर रहे हैं। इसमें वो फूहड़ कॉमेडी के नाम पर डबल मीनिंग (द्विअर्थी) शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं,
“मेरे अंकल डीलर हैं। वो बढ़िया मॉडल दिखा देंगे आपको।”
“दो लाख का बजट है मेरा। कोई मॉडल बताइये बढ़िया।”
“लम्बी, रंग, सफ़ेद, कहाँ से?”
“जर्मन मॉडल तो नहीं है लेकिन पहाड़न है।”
“कितना देती है?
“ये कुछ नया है।”
“घंटे के हिसाब से देती है।”
“कह रहे हैं बढ़िया मॉडल है, पीछे से भी ले सकते हैं।”
“आपको कैसे पता?”
“मुझसे ज्यादा मेरी बीवी उत्सुक है”
“जिगोलो” (वेश्यावृत्ति करने वाले पुरुष को जिगोलो कहा जाता है)
अगर देखा जाए तो इस पूरे संवाद में आपको कोई अर्थ नहीं मिलेगा और ना ही कोई हास्य। क्योंकि ऐसे वार्तालाप अक्सर सोशल मीडिया पर तब सुने और देखे जाते हैं जब किसी को हास्य परोसने का मन तो हो लेकिन उसके पास हास्य की कोई वजह ना हो।
द्विअर्थी संवाद हास्य की सबसे घटिया श्रेणी ही मानी जा सकती है। सोशल मीडिया पर इस अपमानजन वीडियो से आहत दर्शकों ने NCW प्रमुख रेखा शर्मा से इस मामले में कार्रवाई करने की माँग की है।
इस विवाद के जोर पकड़ने पर भुवन बाम ने अपने वीडियो से चुपके से ‘पहाड़न’ शब्द को ‘बीप’ कर दिया था लेकिन इसके लिए उन्होंने न ही माफ़ी माँगी, न ही वह पूरा अश्लील संवाद हटाया।