मशहूर किन्तु विवादित शायर मुनव्वर राणा के साथ उत्तर प्रदेश में मतदान के बीच एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) ने दावा किया है कि उनका नाम इस बार वोटिंग लिस्ट में ही नहीं है।
बता दें कि आज मंगलवार (23 फरवरी, 2022) के दिन उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण को लेकर लखनऊ समेत 9 जिलों में मतदान जारी है। इस बीच पता चला है कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा वोट ही नहीं डाल पाएँगे। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है।
मतदान सूची में नाम ना होने की वजह से मुनव्वर राणा अपने घर ही बैठे रहे। एक समाचार चैनल से बातचीत में मुनव्वर राणा ने कहा, “योगी जी ने कहा है कि गर्मी निकाल दूँगा, इसलिए मैं गर्मी स्टोर कर रहा हूँ।”
घर के पास ही मतदान केंद्र होने के बावजूद मुनव्वर राणा वोट नहीं डाल पाए। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पर्ची माँगी तो पता लगा कि उनका नाम लिस्ट से गायब है। उन्होंने कहा कि जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का।
निराश शायर मुनव्वर राणा ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब उन्होंने वोट न दिया हो। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताते हुए कहा, “मतदान के अख्तियार के भरोसे ही जिंदा थे, हमारी रुखसती सरकार ने पहले ही तय कर दी है।”
बता दें कि विवादित शायर मुनव्वर राणा ने हाल ही में कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ फिर से जीतकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाते हैं तो वह उत्तर प्रदेश ही छोड़ देंगे। उन्होंने कहा था कि अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख की बात तो है, लेकिन जब चिड़िया का घोसला खतरे में होता है तो वह भी अपना आशियाना छोड़ देती है।
राणा ने इच्छा जाहिर की थी कि वो दिल्ली या फिर कोलकाता जा कर रहना शुरू कर देंगे। चुनाव के रुझान यही बता रहे हैं कि मुनव्वर राणा को अपना सामान बाँधना शुरू कर देना चाहिए।