उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में आयोजित एक रैली में घोषणा की है कि बुजुर्ग संतों और पुजारियों के कल्याण के लिए पुरोहित कल्याण बोर्ड (Purohit Kalyan Board) का गठन किया जाएगा।
इसके साथ ही सीएम आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि संस्कृत के अध्यापकों की तैनाती की जाएगी और संस्कृत के छात्रों को स्पेशल स्कॉलरशिप दी जाएगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र की कीमत पर राजनीति नहीं हो सकती, लेकिन समाजवादी पार्टी, बसपा और कॉन्ग्रेस राष्ट्र की कीमत पर राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता को सपा से पूछना चाहिए कि वोट बैंक महत्वपूर्ण है या राष्ट्र की सुरक्षा।
उन्होंने कहा कि एक ओर राष्ट्र की सुरक्षा के साथ लोगों के साथ विश्वासघात करने वाली पार्टी सपा है, वहीं दूसरी ओर सबका साथ सबका विकास, सबको सुरक्षा और सबका सम्मान करने वाली भाजपा है।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली के लालगंज, सरेनी, हरचंदपुर एवं बछरावाँ में आयोजित जनसभाएँ कीं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन का वादा भी किया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संस्कृत भारतीय संस्कृति की आत्मा है। कॉन्ग्रेस वाले ‘एक्सीडेंटल हिन्दू’ हैं। उन्होंने वादा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही संस्कृत के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी।
समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए सीएम आदित्यनाथ कहा कि जनता को तय करना होगा कि बुलेट ट्रेन वाली सरकार चाहिए या पंचर साइकिल। उन्होंने कहा कि न तो हम गो-माता को कटने देंगे न ही अन्नदाताओं की फसल को नुकसान होने देंगे।