प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (07 फरवरी, 2022) को उत्तराखंड के नाम अपने संबोधन में कॉन्ग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण के वादों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस नेता यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टिकरण यहाँ कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के लोगों की आँख खोलने के लिए काफी है।

https://twitter.com/BJP4UK/status/1490624453641863172

भाजपा ने प्रदेश के 5 लोकसभा क्षेत्रों में मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम दोबारा से तय किए हैं। इसी क्रम में 7 फरवरी को उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट में वर्चुअल संबोधन किया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1490615188059746307

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉन्ग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा,

“कॉन्ग्रेस ने उत्तराखंड के सपनों का गला घोंटने का पाप किया है और लोग इसे माफ नहीं करेंगे। हम उत्तराखंड को देवभूमि मानते हैं लेकिन वे (विपक्ष) इसे अपना एटीएम मानते हैं। इस राज्य के लोगों ने तय कर लिया है कि ऐसे लोगों को आने वाले चुनाव में मौका नहीं दिया जाएगा।”

देवभूमि में ‘लैंड जिहाद’ की साजिश की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा,

“हरिद्वार के लोगों से बेहतर इस बात को और कौन जानेगा। यूपी में योगी फिर आ रहे हैं और योगी जी जब आते हैं तो अपराधी अपने आप भागते हैं। यहाँ अगर कॉन्ग्रेस की सरकार होती तो यूपी से भाग कर वो कहाँ जाते? यहीं किसी इलाके में जा कर अपना ठिकाना बना लेते। यहाँ उनकी खातिरदारी भी हो जाती, वोट बैंक भी काम आ जाता। लेकिन अभी हम बचे हुए हैं, ऐसे लोगों की एंट्री बंद है। इसीलिए कॉन्ग्रेस को मौका नहीं देना है।”

https://twitter.com/alok_bhatt/status/1490637069416239108

उन्होंने कहा, “आज उत्तराखंड में नए अस्पताल और मेडिकल कॉलेज स्थापित हो रहे हैं। राज्य सरकार और केंद्र राज्य के विकास के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। 21 साल का उत्तराखंड नए सपनों के साथ आगे बढ़ रहा है।”

“पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा फिर उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। कॉन्ग्रेस ने उत्तराखंड में विकास को अवरुद्ध कर दिया क्योंकि यह उसके विरोध के बावजूद बनाया गया था। यह चुनाव उत्तराखंड बनाने वाले और इसका निर्माण का विरोध करने की साजिश करने वालों के बीच लड़ा जाएगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वोट देते समय वह कॉन्ग्रेस को और कॉन्ग्रेस के गुनाहों को याद रखें। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को वोट देकर राष्ट्र के सम्मान, राष्ट्र के विकास और उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।

विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

“उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार होने से चीजें कैसे बदलती हैं, विकास पर लगे हुए ब्रेक कैसे हटते हैं, इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम एक दशक पहले शुरू होना था लेकिन पिछली ब्रेक वाली सरकार ब्रेक पर ब्रेक लगाती रही।”

“इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए ‘पर्वतमाला परियोजना’ की घोषणा की है। इससे पहाड़ों पर विकास के नए युग का आरंभ होने जा रहा है। आने वाले समय में यहाँ पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा, और युवा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।”

उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस के लोग पवित्र देवभूमि में तुष्टीकरण का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं। कॉन्ग्रेस नेता यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टिकरण यहाँ कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के लोगों की आँख खोलने के लिए काफी है।

गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए राज्य में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने को अपना चुनावी वादा बनाया है। इस बयान के सार्वजानिक होने पर हरीश रावत की जमकर खिंचाई भी हो रही है और वो इस से बचते हुए भी देखे जा रहे हैं।

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version