निर्माता एवं निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और मसूरी में हुई है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म को लेकर एक रोचक किस्सा शेयर किया है।

विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि फिल्म के एक दृश्य को फिल्माने में उन्हें किस मुसीबत से गुजरना पड़ा। फिल्म के एक शुरुआती दृश्य में इस्लामी आतंकी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता चिन्मय मंडलेकर को देहरादून के लोगों का विरोध झेलना पड़ा।

दरअसल, जब देहरादून में फिल्म के एक दृश्य की शूटिंग के दौरान भारत-विरोधी नारे लगाए जा रहे थे तो स्थानीय लोगों ने इन नारों की वजह से पूरी टीम को शूटिंग रोकने पर मजबूर कर दिया।

निर्माता को लोगों को यह समझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी कि यह एक फिल्म की रिकॉर्डिंग का बहुत जरूरी हिस्सा है और यह भारत विरोधी फिल्म नहीं है, जिसके बाद ही ‘दी कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग दोबारा शुरू हो पाई।

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस घटना को लेकर एक तस्वीर शेयर कर इस अफवाह के सच होने की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा है, “सत्य घटना। दी कश्मीर फाइल्स।”

https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1504389159691071489

इस कैप्शन के साथ ‘हिंदू सीक्रेट्स’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट का पोस्टर साझा किया गया। इस तस्वीर में लिखा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स का शुरुआती सीन याद है, जहाँ फारूक अहमद बिट्टा भारत विरोधी नारे लगा रहा था। उस सीन की शूटिंग देहरादून में की गई थी। बिट्टा की भूमिका चिन्मय मंडलेकर ने की थी और उनके पास खड़े आतंकवादियों की भूमिका देहरादून के स्थानीय लोगों की थी।”

तस्वीर में आगे लिखा है, “स्थानीय लोगों ने खुशी-खुशी शूटिंग के सीन में हिस्सा लिया, लेकिन स्क्रिप्ट में भारत विरोधी नारे सुनते ही उन्होंने फिल्म निर्माताओं को शूटिंग रोकने के लिए मजबूर कर दिया। फिल्म निर्माताओं को स्थानीय लोगों को समझाना पड़ा कि यह फिल्म भारत विरोधी नहीं है। साथ ही चिन्मय मंडलेकर ने अपनी पिछली मराठी फिल्में स्थानीय लोगों को दिखाईं जिनमें उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई थी।”

इसी पोस्टर में यह भी उल्लेख किया गया है कि, “आखिरकार स्थानीय लोगों ने उन्हें इस शर्त पर शूटिंग करने की अनुमति दी कि फिल्म निर्माता और विशेष रूप से चिन्मय मंडलेकर को शूटिंग दृश्य समाप्त होने के बाद भारत माता की जय का नारा लगाना होगा।”

देहरादून-मसूरी में हुई The Kashmir Files के अधिकाँश हिस्से की शूटिंग

उल्लेखनीय है कि कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर आधारित फिल्म ‘दी कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने महज 6 दिन में ही 79 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

फिल्म को ज्यादातर उत्तराखंड और मसूरी की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है। यही वजह है कि फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला। ‘दी कश्मीर फाइल्स’ में मसूरी स्थित लालटिब्बा की खूबसूरत जगहों के साथ ही देहरादून, चकराता के आसपास की लोकेशन भी दिखती हैं। भदराज मंदिर की पहाड़ियों पर भी फिल्म के कई सीन फिल्माए गए हैं जहाँ से खूबसूरत नागटिब्बा एवं देवलसारी रेंज की पहाड़ियाँ देखी जा सकती हैं। गाँधी चौक को कश्मीर की लाल चौक के रूप में दिखाया गया है। इसके अलावा रजौली का इलाका भी फिल्म में दिखता है।

मसूरी, दी मॉल पर फिल्म के कलाकार

‘दी कश्मीर फाइल्स’को अब तक कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। सबसे पहले हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया। इसके बाद उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, कनार्टक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा और त्रिपुरा में भी फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है।

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version