हिन्दुओं पर हो रहे हमले में एक और हिन्दू युवक का नाम भी जुड़ गया है। इस घटना में इरशाद नाम के आरोपित ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के युवक मुकुल की हत्या कर दी। मुकुल दिल्ली में रह रहा था। 19 फरवरी, 2022 की सुबह मिली जानकारी के अनुसार, 20 साल के मुकुल की इरशाद ने चाकू मार कर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि हत्यारा इरशाद पहले भी एक व्यक्ति को चाकू मारने के जुर्म में सजा काट रहा था और कुछ ही समय पहले जमानत पर छूटा था। इरशाद के निशाने पर मुकुल अधिकारी बहुत पहले से ही था। मौका मिलने पर इरशाद मुकुल के साथ हाथापाई भी करता था। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील स्थित बग्वालीपोखर का रहने वाला मुकुल दो बहनों का इकलौता भाई था।

मुकुल की हत्या की खबर ऐसे समय में सामने आई है जब देशभर में हिन्दुओं पर हमले आम हो चुके हैं। ऐसे ही एक प्रकरण में कर्नाटक के बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की भी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि हर्षा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बुर्के और हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी। उन्होंने भगवा शॉल पहनने का भी समर्थन किया था। पुलिस इस मामले में अभी जानकारी जुटा रही है।

हर्षा की हत्या के मामले ने सोमवार को 2 आरोपितों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। सरकार का कहना है कि हत्या हिजाब विवाद में नहीं हुई है। इस घटना के बाद मृतक के समर्थक सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। एहतियातन पुलिस ने शहर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version