कर्नाटक में हिजाब और बुर्के के विवाद में अब बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या का मामला भी जुड़ गया है। यह घटना रविवार (01 फरवरी, 2022) रात करीब 9 बजे की है। 26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता की पहचान हर्षा के रूप में हुई है। हमला चाकू से किया गया था और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब और बुर्के के खिलाफ पोस्ट लिखी थी और साथ ही उन्होंने भगवा शॉल का समर्थन किया था। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है। शिवमोगा में धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
राज्य के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि सावधानी के तौर पर शहर की सीमा में स्कूल और कॉलेज दो दिनों तक बंद रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि 4-5 लोगों ने हर्षा की चाकू मार कर हत्या की, लेकिन अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है कि हर्षा की हत्या के पीछे कौन सा संगठन हो सकता है।
बता दें कि शिक्षण संस्थानों के अंदर मुस्लिम लड़कियों के हिजाब-बुर्का पहनने पर प्रतिबंध को लेकर उठे विवाद के बाद से दक्षिणी राज्य पिछले कुछ दिनों से विवाद में है। राज्य भर में कई जगहों पर मुस्लिम संगठनों ने बुर्के के समर्थन में हिंसक विरोध भी किए।
इन्हीं कट्टरपंथियों के विरोध में कई हिंदू संगठन कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में बुर्के का विरोध कर रहे हैं। ये कार्यकर्ता हिजाब के विरोध में भगवा शॉल पहनकर अपना विरोध जता रहे हैं।
बता दें कि कोर्ट ने भी अपनी सुनवाई में मजहबी कपड़ों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। कोर्ट का कहना था कि फैसला आने तक हिजाब या भगवा शॉल पर रोक रहेगी। इसके अलावा कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया है।
ताजा जानकारी के अनुसार, हर्षा की हत्या के मामले ने सोमवार को 2 आरोपितों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। सरकार का कहना है कि हत्या हिजाब विवाद में नहीं हुई है।
इस घटना के बाद मृतक के समर्थक सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। एहतियातन पुलिस ने शहर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
कॉन्ग्रेस नेता मुकर्रम खान ने दी थी काटने की चेतावनी
बुर्का प्रकरण के बीच एक कॉन्ग्रेस नेता मुकर्रम खान का वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह कह रहे थे कि ‘जो भी हमारे बच्चों को हिजाब पहनने से रोक रहे हैं, उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएँगे।’
मुकर्रम खान कलबुर्गी जिले के सेदम से पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। इस बयान को लेकर कॉन्ग्रेस नेता पर केस दर्ज किया गया है।
वीडियो में मुकर्रम खान यह भी कह रहे थे कि भगवा कपड़े पहन कर लोग हिजाब हटाने को बोल रहे हैं, हिजाब पर रोक लगा रहे हैं।