उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल की मानें तो भाजपा इतिहास बनाने में सफल हो सकती है। हालाँकि, चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएँगे, लेकिन राज्य में किसकी सरकार बनेगी, ये कई एग्जिट पोल स्पष्ट कर चुके हैं।

उत्तराखंड में इस बार भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। ‘टाइम्स नाउ-वीटो’ ने भाजपा को 70 में से 37 सीटों पर जीत के साथ बहुमत का अनुमान लगाया, ‘एबीपी-सीवोटर’ के अनुमानों ने संकेत दिया है कि कॉन्ग्रेस 32-38 सीटों पर कब्जा कर सकती है। इस बीच, Zee News-DesignBoxed ने कॉन्ग्रेस के लिए 35-40 सीटों की भविष्यवाणी की है।

वहीं, इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में भाजपा को प्रदेश की 70 में 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कॉन्ग्रेस को 20 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है। रिपब्लिक-टीवी का अनुमान है कि भाजपा को 29-34 सीटें मिल सकती हैं जबकि कॉन्ग्रेस को 33-38।

चुनाव में पिछली बार भी सबसे करीबी आकलन जारी करने वाले ‘न्यूज24-चाणक्य’ के मुताबिक भाजपा के हिस्से इस बार 43 सीटें, कॉन्ग्रेस को 24 सीटें एवं अन्य को 3 सीटें बताई जा रही हैं। बता दें कि 14 फरवरी को हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 13 जिलों में 62.5% मतदान हुआ था। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

https://twitter.com/thelaatanews/status/1500896831597060096

उत्तराखंड चुनाव एवं एग्जिट पोल के नतीजों पर विस्तृत चर्चा आप हमारे यूट्यूब चैनल Pahadi Panda पर भी देख सकते हैं-

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version