उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता हरीश रावत ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की सुरक्षा और उनसे संभावित छेड़छाड़ को लेकर आशंका व्यक्त की है। हरीश रावत द्वारा उठाई गई आशंका पर प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कॉन्ग्रेस पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि वे मतगणना केंद्रों की बाहर से निगरानी सुनिश्चित करें जहाँ ईवीएम रखी गई हैं।

शुक्रवार (18 फरवरी, 2022) को हल्द्वानी में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने राज्य के सभी हिस्सों से डेटा लिया है और पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से प्राप्त प्रतिक्रिया के अनुसार भाजपा विधानसभा चुनाव हार रही है।

उन्होंने कहा कि हार के डर से भाजपा ईवीएम को अपने पक्ष में बदल सकती है। रावत ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी इसे लेकर सतर्क है। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट को भी बदला जा सकता है, भाजपा सरकार में कुछ भी संभव है क्योंकि भाजपा वाले खुद कहते हैं भाजपा है तो सब मुमकिन है।

गौरतलब है कि पूर्व सीएम हरीश रावत राज्य में मतदान खत्म होने के बाद भी काफी सक्रिय हैं और मुख्यमंत्री बनने के लिए पार्टी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक बयान में कहा है कि उत्तराखंड में कॉन्ग्रेस को बहुमत मिलने की स्थिति में या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या घर बैठे रहेंगे।

मोदी लहर ने अपना काम किया: हरक सिंह रावत

वहीं, कॉन्ग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने अपने एक बयान में कहा है कि उत्तराखंड में मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा नेताओं को वोट दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में सरकार को ले कर नाराजगी थी इसके बावजूद लोगों ने कॉन्ग्रेस के बदले भाजपा को अपना वोट दिया है।

https://twitter.com/thelaatanews/status/1494912952646115329

EVM से छेड़छाड़ के विषय पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे बयान तभी आते है जब हरीश रावत जैसे नेताओं को अपनी हार या कॉन्ग्रेस की हार विधानसभा चुनावों में सामने दिख रही हो।

भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे बयान हताश और निराश के लक्षण से जुड़े होते है और अपनी हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटर मशीन को जिम्मेदार बताने लगते है। ‘पाञ्चजन्य’ की रिपोर्ट के अनुसार, सुरेश भट्ट ने कहा कि कॉन्ग्रेस के ऐसे बयान कोई पहली दफा नहीं आए हैं, पहले भी मोदी लहर में ऐसा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस की हार उत्तराखंड में सुनिश्चित है। यहाँ मतदाताओं ने मोदी जी को वोट दिया है और इस विश्वास से दिया है कि उनकी वजह से उत्तराखंड सुरक्षित हाथों में है।

कॉन्ग्रेस में पड़ी फूट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस कई गुटों में बँटी हुई है इस वजह से उसकी दुर्गति हो रही है इनके नेता खुद ही एक दूसरे के खिलाफ काम करते रहे हैं।

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version