उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक ऐसी घटना सामने आई है जहाँ बीवी के मायके जाने से नाराज़ इरफ़ान अहमद ने एक ही रात में 2 दुकानों और दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया। शिकायत के बाद जब 35 वर्षीय इरफ़ान को गिरफ़्तार किया गया तो उसने पुलिस हिरासत में कहा कि ‘मैंने देहरादून जला दिया है।’
लतीफ़ के बेटे इरफ़ान के बारे में बताया जा रहा है कि वो नशेड़ी है और पुलिस हिरासत में भी आरोपित चुप नहीं था। घटना के कुछ देर बाद कोतवाली और पटेलनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित इरफ़ान ने बताया कि उसकी पत्नी मायके से वापस नहीं लौट रही जिस वजह से उसका दिमाग खराब है और इसी ग़ुस्से में उसने देहरादून जला दिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इरफान देहरादून स्थित ब्राह्मणवाला का रहने वाला है और पल्टन बाजार में चूड़ियाँ बेचता है। उसकी पत्नी काफी समय पहले मायके चली गई थी। इरफ़ान के ख़राब व्यवहार के चलते वह वापस नहीं लौट रही है।
शनिवार (19 फ़रवरी, 2022) रात उसने पत्नी से फोन पर बात की और कहा कि मैं पूरे देहरादून को आग लगा दूँगा। इसके बाद इरफ़ान ग़ुस्से में घर से निकला और शहर के वाहन जलाने लगा।
शनिवार रात ही इरफ़ान ने पटेल नगर क्षेत्र में आगजनी की कई घटनाओं को अंजाम दिया। नशेड़ी इरफ़ान ने एक मकान और उसमें रहने वाले व्यक्ति के व्यवसाय को जलाने का भी प्रयास किया और इसके बाद जगह जगह कई दुपहिया वाहनों पर भी आग लगा दी।
CCTV फुटेज के आधार पर आज पुलिस ने आरोपित इरफ़ान को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में थाना कोतवाली पर वादी परवेज ने सूचना दी कि शनिवार रात लगभग 1:30 बजे उसके गद्दों की दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाकर उसे और उसके परिवार के व्यावसायिक सामान को जलाने की कोशिश की।
इसके अलावा, इरफ़ान ने चौकी आईएसबीटी के पास मुस्कान चौक पर एक टायर की दुकान में आग लगाई गई और कई अन्य बाइकों में भी जगह-जगह आग लगाई गई।
सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर मुकदमा अपराध संख्या 150/22 धारा 436 IPC दर्ज की गई जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर इरफ़ान की तलाश की गई।
रविवार शाम क़रीब 6 बजे इरफ़ान को गिरफ्तार कर लिया गया। वह ब्राह्मणवाला मेहबूब कालोनी, कोतवाली पटेलनगर का रहने वाला है।
आरोपित इरफ़ान ने बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ पिछले 1 वर्ष से विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ अपने मायके मेरठ में रह रही है। इरफ़ान कई बार उसे लेने भी जा चुका है लेकिन शनिवार रात वह ग़ुस्से में घर से बैग लेकर पैदल निकल पड़ा।
इसके बाद इरफ़ान ने पहले आईएसबीटी के पास मुस्कान चौक पर टायरों की दुकान में आग लगाई, फिर क्लेमन्टाउन क्षेत्र में बाइकों में आग लगाई। इसके बाद इरफ़ान रेलवे स्टेशन गया जहाँ उसने रेलवे स्टेशन के आसपास भी कई बाइकों में आग लगाई और आखिर में वापस लौटकर ब्राह्मणवाला आया, जहाँ उसने बाइकों में और एक सोफे की दुकान को आग के हवाले कर दिया। बीवी के वियोग में इरफ़ान ने एक रात में कुल 13 इलाकों में आग लगाई।
बताया जा रहा है कि आरोपित इरफ़ान नशे का आदी है और कैप्सूल खाता है। इरफ़ान की नशे की आदत से परेशान होकर ही उसकी बीवी उसे छोड़ कर मेरठ अपने मायके चली गई। इरफ़ान के घर में उसकी माँ और भाई हैं जो दर्जी का काम करते हैं।