उत्तराखंड चुनाव के नतीजे आने के बाद से उत्तराखंड कॉन्ग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। चुनावी हार के बाद कॉन्ग्रेस नेता अब एक-दूसरे के खिलाफ जमकर आग उगल रहे हैं। आरोपों से हार का ठीकरा एक दूसरे के सिर फोड़ा जा रहा है। यहाँ तक कि कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता सरेआम सोशल मीडिया पर अपने संगठन के खिलाफ लामबंद नजर आ रहे हैं।

लालकुआँ सीट से हरीश रावत के चुनाव हारते ही कॉन्ग्रेस के नेता ही उन पर हावी हो गए हैं। पार्टी के ही शीर्ष पदाधिकारियों ने कॉन्ग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हरीश रावत पर पैसे खाने और गबन तक के आरोप लगा दिए हैं, जिसके बाद हरीश रावत के भावुक करने वाले लेख भी सोशल मीडिया पर देखने को मिले।

दरअसल, कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस्तीफे की भी चर्चा हो रही है। कॉन्ग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत ने हरीश रावत के खिलाफ ही मोर्चा खोल लिया है। ये वही रणजीत रावत हैं जो कभी हरीश रावत के कट्टर सेनापति माने जाते थे। रामनगर सेतियक्त के वितरण के समय से ही रणजीत रावत हरीश रावत के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी बनकर मैदान में नजर आ रहे हैं।

रणजीत रावत ने कहा है कि हरीश रावत नए कार्यकर्ताओं को अफीम चटाकर सम्मोहित कर देते हैं और बड़ी मासूमियत से झूठ बोलते हैं। हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कॉन्ग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरीश रावत ने जिन लोगों को टिकट के नाम पर ठगा और उनसे बहुत बड़ी धनराशि इकट्ठा की आज वह लोग हरीश रावत को ढूँढ रहे हैं।

रणजीत रावत ने एक बार फिर हरीश रावत की मनोदशा पर सवाल खड़े करते हुए राहत इंदौरी का एक शेर बोला है, “लगेगी आग तो आएँगे घर कई जद में, यहाँ पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है।”

रणजीत रावत ने कहा कि हरीश रावत के मैनेजर कई लोगों के पैसे लौटा चुके हैं, जबकि कई लोग अभी तक उनके चक्कर काट रहे हैं। रणजीत रावत ने कहा कि बहुत जल्दी दो-चार कहानियाँ आपके सामने आएँगी।

ऐसे गंभीर आरोपों की अगली सुबह मंगलवार (15 मार्च, 2022) को हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद भावुक करने वाले पोस्ट किए हैं। बता दें कि उन पर रूपए खाने का ये गंभीर आरोप उनकी अपनी ही पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया है।

इन आरोपों से हताहत हरीश रावत ने लिखा है,

“पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कॉन्ग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाए गए आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है। यह आरोप मुझ पर लगाया गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कॉन्ग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे। होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और HarishRawat रूपी बुराई का भी इस होलिका में कॉन्ग्रेस को दहन कर देना चाहिए‌।”

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version