उत्तराखंड में पहने जाने वाली पहाड़ी टोपी के किस्से में अब एक और नाम जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात के बाद ये टोपी पहन ली है।

इसके अलावा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अभिनेता अक्षय कुमार प्रदेश के ब्रांड एंबेस्डर होंगे।

https://twitter.com/pushkardhami/status/1490555406368002049

सोमवार (07 फरवरी, 2022) को अक्षय कुमार ने देहरादून में सीएम धामी के घर जाकर उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उत्तराखंड की खास पहाड़ी टोपी भी पहनाई। अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर यही टोपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पहनी थी, जिस पर उत्तराखंड राज्य का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी लगा हुआ था। इस टोपी पर विरोधी दलों ने पीएम मोदी पर चुनाव के लिए ऐसा करने का आरोप लगाया जबकि वास्तव में उत्तराखंड राज्य से सम्बन्ध रखने वाले दिवंगत CDS बिपिन रावत के सम्मान में पीएम मोदी ने यह टोपी पहनी थी।

पहाड़ी टोपी के किस्से और इस पर चल रहे विवाद पर आप आशीष नौटियाल का वीडियो इस लिंक पर भी देख सकते हैं

सीएम धामी ने कहा कि हमने अभिनेता अक्षय कुमार को राज्य का ब्रांड एंबेस्डर बनने का प्रस्ताव दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। अक्षय कुमार अब उत्तराखंड के ब्रांड एंबेस्डर होंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अक्षय कुमार से मुलाकात कर उन्हें पहाड़ी टोपी और शॉल पहनाई। इसके साथ ही राज्य के चार धामों और केदानाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की।

सीएम धामी ने कहा, “अक्षय कुमार एक कलाकार के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। हमने उनसे कहा और वे तैयार हो गए हैं। वे उत्तराखंड के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करेंगे।”

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version