योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले मदरसा शिक्षा में सुधार को लेकर बोर्ड की एक बैठक की गई। इसमें कई बड़े प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। इनमें यह निर्णय भी शामिल है कि मदरसों में अब दुआ के साथ राष्ट्रगान भी अनिवार्य होगा, जिसे बच्चे और शिक्षक साथ मिलकर गाएँगे।

नए सत्र से राष्ट्रगान बजने के बाद ही उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में कक्षाएँ शुरू करनी होंगी। यह फैसला ‘उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन’ द्वारा लिया गया। गत बृहस्पतिवार परिषद की एक बैठक में मदरसा शिक्षा के सुधार को लेकर चर्चा हुई, जिस दौरान कई बड़े प्रस्ताव पर मुहर लगी।

जानकारी के मुताबिक, अब मदरसों में टीचर्स का रिक्रूटमेंट टीईटी की तर्ज पर होगा। नियुक्तियाँ MTET के जरिए की जाएँगी। और अगर मदरसों में छात्रों की संख्या कम होती है तो बाकी मदरसों में शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदरसों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कुछ सख्त एक्शन लेने का फैसला किया है। यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएँगे।

नए सत्र में छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम भी लगाया जाएगा। बोर्ड 6 विषयों की परीक्षा भी आयोजित करेगा जो 14 मई से 27 मई के बीच होगी।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ 25 मार्च यानी आज एकबार फिर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है। सीएम योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे होगा।

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version