राहुल गाँधी ने रविवार (फरवरी 06, 2022) को लुधियाना में वर्चुअल रैली के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब के लिए कॉन्ग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है। राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चरणजीत सिंह चन्नी कॉन्ग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।”

https://twitter.com/CHARANJITCHANNI/status/1490289356799901698

इस घोषणा से राहुल गाँधी ने पंजाब प्रदेश कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) को जोरदार झटका दिया है। लुधियाना में आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने सीएम चन्नी को सीएम कैंडिडेट बताया।

उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने कहा है कि हमें गरीब मुख्यमंत्री चाहिए। एक ऐसा शख्स पंजाब का मुख्यमंत्री बने, जो गरीब हो। जो गरीबी को समझे, उसके दिल की घबराहट को समझे, पंजाब को उस व्यक्ति की जरूरत है।

लुधियाना में राहुल गाँधी ने कहा कि मैं 40 साल पहले नवजोत सिंह सिद्धू से मिला था लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह राहुल गाँधी से मिले थे। मैं दून स्कूल में था जहाँ वह क्रिकेट मैच खेलने आया था।

https://twitter.com/ANI/status/1490284597191802882

इससे पहले पंजाब प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री का चेहरा चुने होने को ले कर कॉन्ग्रेस हाईकमान के खिलाफ जम कर मोर्चा खोल रखा था। उन्होंने यहाँ तक कहा कि कॉन्ग्रेस शीर्ष नेतृत्व कमजोर सीएम चाहता है।

सिद्धू ने कहा था कि वह राहुल गाँधी के निर्णय को स्वीकार कर चुके हैं। अगर उन्हें पंजाब का नेतृत्व करने का मौका दिया गया, तो वह पंजाब से माफिया राज का सफाया कर देंगे। अगर पावर नहीं दिया, तो आप जिसे मुख्यमंत्री बनाएँगे, मैं उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलूँगा।

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version