देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में एक बकरीचोर पकड़ा गया है। बकरी चुराने वाले इस आरोपित का नाम फैज उर्फ फैजी है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने फैज, पुत्र मुल्ला मास्टर निवासी नगीना, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर 27 मार्च, 2022 को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर हिरासत में भेज दिया है।

दरअसल, 27 फरवरी, 2022 को रुद्रप्रयाग के थाना उखीमठ क्षेत्रान्तर्गत निवासी बलवंत सिंह पुत्र स्व0 मोहन सिंह निवासी ग्राम करोखी द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी कि, उनके सिरसोली स्थित बकरियों के बाड़े (गौशाला) में से बड़ी-बड़ी 16 बकरियों को चुरा लिया है।

बकरीचोर फैज़ को पुलिस ने भेजा जेल

पीड़ित ने थाने में बताया कि बुग्यालों में भारी बर्फबारी होने के चलते उनके द्वारा बकरियों को इसी बाड़े में रखा जाता था। पीड़ित का बकरीपालन का पुश्तैनी बिजनेस है और वह अपनी आमदनी के लिए 15-20 सालों से यह काम कर रहा है।

पीड़ित बलवंत सिंह ने बताया कि उनके साथ आजतक ऐसी समस्या नहीं आई थी कि उनकी बकरियों को ही कोई चुरा कर ले जाए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना उखीमठ पर IPC की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया।

जाँच में जिले एवं अन्य सीमावर्ती जिलों के CCTV कैमरा से तलाशी ली गई। कैमरों से प्राप्त फुटेज और स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से बकरी चोरी की इस घटना में संलिप्त संदिग्ध वाहन का आवागमन होना पाया गया।

पुलिस आखिरकार इस चोरी तक पहुँचने में कामयाब रही। रुद्रप्रयाग से गरीब किसान की बकरियाँ चुराने वाला आरोपित फैज उत्तर प्रदेश स्थित बिजनौर का रहने वाला है। 27 मार्च, 2022 को पुलिस द्वारा उसे न्यायलय के समक्ष पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस अभी फैज से पूछताछ कर उसके अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। फैज और उसके साथियों ने बकरियों की चोरी कर उनकी तस्करी के लिए पिकअप वाहन (UP20AT 6501) इस्तेमाल किया गया। उखीमठ पुलिस ने इस वाहन को सीज कर लिया है।

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version