आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनके पूर्व सहयोगी कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के बीच विवाद अब गहराता ही जा रहा है। दरअसल कुमार विश्वास ने एक बयान में आरोप लगाया है कि अरविन्द केजरीवाल ने उनसे पृथक पंजाब (Punjab) का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी और वो खालिस्तानी अलगाववादियों के समर्थन में थे।

आम आदमी पार्टी ने भी बृहस्पतिवार (17 फरवरी, 2022) को एक वीडियो के माध्यम से अपने पूर्व नेता कुमार विश्वास पर निशाना साधा। यह सब तब शुरू हुआ जब कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,

“एक दिन उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) मुझसे कहा कि वह या तो मुख्यमंत्री (पंजाब के) बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।”

कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए AAP प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा, “कुमार विश्वास ने एक फर्जी वीडियो जारी किया और कहा कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी हैं। इसके कुछ ही मिनट बाद कॉन्ग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल को आतंकी बताया। कॉन्ग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी यही किया।”

AAP के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि प्रॉपगेंडा से साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले कुमार विश्वास ने कुछ क्यों नहीं कहा? फर्जी वीडियो से बदनाम करने की साजिश की जा रही है। साथ ही, आरोप लगाया कि राज्यसभा में कुर्सी और पार्टी में मनचाहा पद नहीं मिला तो कुमार विश्वास ने प्रॉपगेंडा शुरू कर दिया।

चड्ढा ने कहा कि बेईमान ताकतों को डर लग रहा है। पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी के साथ है। पंजाब में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मैं इन बेईमान ताकतों से कहना चाहता हूँ कि पंजाब के लोग इस दुष्प्रचार में नहीं फँसेंगे। पंजाब के लोग जानते हैं कि ईमानदार अरविंद केजरीवाल और AAP को रोकने के लिए बेईमान ताकतें सिर्फ साजिश करना चाहती हैं।

राघव चड्ढा के इस बयान के बाद कुमार विश्वास का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो केजरीवाल से सामने आ कर खुद इस मुद्दे पर बात करने को कह रहे हैं।

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि वे केजरीवाल पर दिए गए अपने बयान पर काबिज हैं। कुमार विश्वास ने बृहस्पतिवार को कहा,

“अगर औकात है तो आप (अरविन्द केजरीवाल) भी सामान (सबूत) लेकर आइए और हम भी अपने सामान (सबूत) पेश करते हैं। देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या हैं, तुमने क्या बोला है। पता तो चले इस देश को। आ जाएँ एक दिन। किसी भी चैनल पर आ जाएँ या किसी भी चौराहे पर।”

राघव चड्ढा के बयान को लेकर कुमार विश्वास ने कहा, “ये उस आत्ममुग्ध इंसान (केजरीवाल) के कुछ चिन्टू बोल रहे हैं, जो हमारे खून-पसीने से बनी हुई सरकारों के बाद आए हैं। मलाई चाटने। उन चिन्टुओं से कहना कि अपने आका को भेजो।”

कुमार विश्वास के इस आरोप पर अबोहर में पीएम नरेंद्र मोदी भी अरविंद केजरीवाल को घेर चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा,

“इनके इरादे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं। जिसने ये भेद खोला वे इनके पुराने विश्वस्त साथी रहे हैं। कवि और चिंतक होने के नाते देशभर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए युवा पीढ़ी उनका इंतजार करती है। ऐसे इंसान ने कल कह दिया और जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है।”

पीएम मोदी ने कहा कि कवि को दर्द ज्यादा हुआ होगा तभी ये खुलासा किया है। ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं। ये लोग सत्ता के लिए अलगाववादियों से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं। सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े, तो ये लोग उसके लिए भी तैयार हैं। इनका एजेंडा और देश के दुश्मनों का एजेंडा, पाकिस्तान का एजेंडा अलग है ही नहीं।

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version