उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार (27 जनवरी, 2022) को मथुरा में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party Chief akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि योगी सरकार में बाहुबली गले में पट्टा डालकर सरेंडर करते हैं। इन पर जब गाज गिरती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होने लगता है। इन्होंने कहीं आजम खान तो कहीं मुख्तार अंसारी, ना जाने कितने फैला रखे हैं। अमित शाह ने कहा कि जब आजम खान पर कार्रवाई की गई तो उन पर इतने मामले लगे कि सीआरपीसी (CrPC) की धाराएँ कम पड़ गईं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की सरकारें देखीं हैं। सपा आती थी तो एक जाति का काम करती थी। बसपा आती थी दूसरी जाति का काम करती थी। कभी किसी ने इस राज्य के विकास का नक्शा नहीं खींचा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसी एक जाति की नहीं बल्कि, सारे समाज की पार्टी है।

सपा-बसपा की परिवारवाद और जातिवादी राजनीति पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय तक जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण का राज रहा। हालात ऐसे हैं कि सत्ता से हटने के 5 साल के बाद भी अखिलेश यादव के यहाँ नोटों का भंडार मिलता है। अखिलेश यादव को कानून-व्यवस्था पर बात करने से पहले चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

मथुरा की जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि इसी भूमि ने कान्हा को भगवान कृष्ण बना दिया और भगवान कृष्ण ने असुरों का यहीं पर नाश किया था। उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू के शासन के मुकाबले भजपा के राज में डकैती में 70, लूट में 72 और हत्या में 29 फीसदी की कमी आई है।

गृहमंत्री ने कहा कि योगी सरकार आने के बाद हत्या, अपहरण और गुंडागर्दी में कई फीसदी की कमी हुई है। प्रदेश की विकास की ओर इशारा करते हुए अमित शाह ने कहा, “ये जो दावे करते हैं… मैं पूछना चाहता हूँ कि आपके शासन के अंदर (सपा और बसपा में) सुशासन क्यों नहीं थी। यूपी की आर्थिक व्यवस्था खस्ताहाल थी। आज यूपी भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।”

उन्होंने लोगों से भाजपा को फिर जीताने की अपील करते हुए कहा कि राधे-राधे कहकर भाजपा को वोट दीजिए। आने वाले समय में भाजपा प्रदेश को देश में पहले नंबर की अर्थव्यवस्था बना देगी। उन्होंने कहा कि 2014, 2017 और 2019 में जब भी डिब्बे खुले तो मथुरा से कमल ही निकला, इस पर यही होगा।

अपनी टिप्पणी जोड़ें
Share.

दी लाटा का एकमात्र उद्देश्य समाचार, विश्लेषण एवं संस्मरणों के माध्यम से भारत की बात कहना है।

Exit mobile version